Sustainability for a Better World

कम्युनिटी मोबिलाइजेशन

समाज में किसी भी कार्य की सफलता और असफलता आप पर निर्भर करती है कि आपने जो कार्य शुरू किया है उसमें आप ने समाज की भागीदारी और सहभागिता को कितना सुनिश्चित किया है । सामाजिक भागीदारी जब तक सुनिश्चित नही होगी तब तक सामाजिक कार्य सफल नही हो सकते हैं। चाहे वो आपके मोहल्ले का सामान्य कार्यक्रम हो या ज्ञानशाला जैसे कार्य । आपके आस पास के हरेक स्तर और क्षेत्र के लोगो की सहभागिता आपके कार्य मे होनी चाहिए, साथ ही आपको और आपके कार्यो को सामाजिक स्तर पर एक पहचान मिलना बहुत जरूरी है कि आप कौन है ? आप क्या करना चाह रहे है ?
आप क्या कर रहे है ? आपके किये गए कार्यो से समाज को क्या फायदा होना है ? जब आपको आपके कार्यो में सामाजिक सहभागिता प्राप्त हो तथा आपको सामाजिक पहचान प्राप्त हो तब ही आप एक सफल कर्मयोगी कहलाएगे ।

समाज हमारा एक सबल वर्ग है जिसको अपने साथ करना हमारा प्रथम कर्तव्य है और समाज को एकजुट करने के लिए हमे सबसे पहले कम्युनिटी मोबिलाइजेशन का कार्य करना बहुत ही जरूरी है। सबसे पहले हमें कम्युनिटी मोबिलाइजेशन का आशय समझना जरूरी है, कम्युनिटी मोबिलाइजेशन से आशय यह है कि हम अपने उद्देश्य, कार्य एवं इससे होने वाले फायदे को अपने समुदाय के हरेक व्यक्ति को बताए तथा इसमें उनका हरेक प्रकार का सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करवाए। कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के तहत आप अपने आस पास की समुचित जानकारी प्राप्त करें तथा स्थानीय बुद्धिजीवियों से संपर्क स्थापित करे, आप कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के संपर्क एवं कार्य अवश्य करे,

1. आप अपने स्थानीय स्तर की सभी जानकारी प्राप्त करे।

2. सभी अविभावकों से संपर्क स्थापित करे।

3. ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्यों से बात चीत करे।

4. अवकाश प्राप्त शिक्षकों से संपर्क स्थापित करे एवं अवकाश प्राप्त अन्य बुजुर्ग से बात चीत करे।

5. आस पास के संभ्रांत लोगो से बात चीत करे।

6. स्थानीय स्कूल के शिक्षकों से बात चीत करे।

7. महिला के समूहों एवं अन्य समूहों से बात चीत।

8. किसी भी परिस्थिति में अपनी ज्ञानशाला नियमित चलाएं।

9. आपके प्रयास की चर्चा करने वाले लोग तैयार करें।

10. स्वयं को प्रतिदिन बेहतर बनाइये। समाज आपकी गुणवत्ता और आपके प्रयास के प्रभाव से ही आपसे जुड़ेगा।

11. ध्यान रहे, बच्चे सबसे बड़े जज हैं। यदि वह ख़ुशी ख़ुशी आपके साथ सीख रहे हैं, तो आप सफल हैं।

12. ध्यान रहे। समाज से सहयोग मांगिये, समाज भी अच्छे लोगों को देर सबेर सहयोग करता है। लोगो को अपने ज्ञानशाला पर आमंत्रित करें।

के लिए आप कार्य करने से पूर्व गाँव मे कुछ गतिविधि का आयोजन भी कर सकते है, जिससे कि गाँव मे एक कौतूहल हो और चर्चा का विषय बने की आखिर क्या होने वाला है, आप इस प्रकार के गतिविधि का आयोजन कर माहौल बना सकते है ;

1. 5 रुपये के टेस्टिंग मेला का आयोजन- अविभावक अपने बच्चो को साथ मे ले के आये और अपने बच्चो के पढ़ने एवं साधारण गणित के स्तर को जाने। इसके लिए आपको गाँव मे 2 से 3 दिन तक प्रचार प्रसार करना होगा कि आप अपने बच्चो के पढ़ाई का स्तर जाने। इसमें आप अपने परीक्षण विधि से बच्चों की पढ़ाई का स्तर बताएं।

2. गणित प्रतियोगिता का आयोजन, आप इसको Math ओलपियाड के नाम से जानते होंगे।

3. चित्र देख के कहानी प्रतियोगिता का आयोजन।

इस प्रकार की गतिविधि का आयोजन कर आप सफल कम्युनिटी मोबिलाइजेशन कर सकते हैऔर अपनी ज्ञानशाला से अधिकतम लोगों को जोड़ सकते हैं।